‘अब्बास’ का नाम लेकर Owaisi ने PM मोदी पर जमकर साधा निशाना , कहा- नूपुर शर्मा ने जो कहा वो सही है या गलत…

ओवैसी ने कहा कि आप हमें मारो, हम सब बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन आप हमारे पैगंबर मोहम्मद के बारें में कुछ भी कहेंगे तो हम मर जाएंगे और अनाप शनाप बातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

0
197
Asaduddin Owaisi On Mughal
Asaduddin Owaisi On Mughal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर बीते शनिवार को अपनी वेबसाइट पर एक ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होंने बचपन की यादें साझा करते हुए बचपन के मुस्लिम दोस्त अब्बास का जिक्र किया था। अब्बास को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अब्बास का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि मोदीजी अब्बास से पूछ लीजिए कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर जो कहा है, वो सही है या गलत।

1ibqssb asaduddin
Owaisi Attack On PM friend Abbas

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप अपने दोस्त अब्बास को बुलाकर पूछ लीजिए कि जो नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कहा है क्या वो सही है या गलत ? एआईएमआईएम(AIMIM) प्रमुख नेता ओवैसी ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि अब्बास हैं या नहीं। अब्बास अगर हैं तो बुलाइए या मुझे उनका पता दे दीजिए मैं ही चला जाता हूं उनके घर। उन्होंने कहा कि अब्बास को मेरे और उलेमाओं के भाषण सुनवाइए और पूछिए उनसे कि क्या ये सही कह रहे हैं या नहीं।

Owaisi ने कहा– आप हमें मारो, हम सब बर्दाश्त कर लेंगे

ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने वालों को फौरन जेल होती है जबकि 20 करोड़ मुसलमानों के दिल में बसे हज़रत मुहम्मद की शान में गुस्ताखी करने वालों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने सवाल किया कि आखिर ऐसा क्यों’?

ओवैसी ने कहा कि आप हमें मारो, हम सब बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन आप हमारे पैगंबर मोहम्मद के बारें में कुछ भी कहेंगे तो हम मर जाएंगे और अनाप शनाप बातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

न्यूज चैनल पर की थी विवादित टिप्पणी

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख ने आगे कहा कि अब्बास साहब को बुलाएं और उन्हें मेरा तथा दूसरे लोगों का भाषण सुनाएं। उनसे पूछें कि ये लोग ठीक बोल रहे हैं या झूठ बोल रहे हैं। अब्बास के दिल में अगर ‘अब्बास अलमदार’ में का प्यार होगा तो वो जरूर यह कहेंगे कि ये सभी लोग सही कह रहे हैं।

गौरतलब है कि पैगंबर के बारे में एक टेलीविजन न्यूज चैनल पर बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद देशभर में इस बयान को लेकर हिंसा भड़क गई। कई देशों ने भी इस बयान पर नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया।

owaisi modi.1.854329
Owaisi Attack On PM Modi Childhood Friend Abbas

पीएम ने ब्लॉग में किया था अब्बास का जिक्र

पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिखा कि पिताजी अब्बास के सिर से पिता का साया उठने के बाद उसे अपने ही घर लेकर आ गए अब्बास हमारे घर ही रहकर पढ़ा। उन्होंने अपनी मां का जिक्र करते हुए कहा कि वो हमारी ही तरह अब्बास की भी देखभाल करती थीं। ईद पर अब्बास के लिए मां उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं। पीएम मोदी के इस ब्लॉग के बाद ही अब्बास का नाम अचानक चर्चा में आ गया था।

संबंधित खबरें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here