NITI Aayog Meeting: आज नीति आयोग की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी। जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। बैठक में एक नई दिशा में काम करने के लिए तालमेल बैठाने को लेकर रणनीति तय की जाएगी। वहीं खबर आ रही है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया है।
केसीआर ने पत्र लिखकर मीटिंग में शामिल नहीं होने की बात कही है। इतना ही नहीं उन्होंने मीटिंग में शामिल नहीं होने के कई कारण भी बताए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘हमारे देश के समान विकास को सुनिश्चित करने के लिए और राज्यों को केंद्र के साथ एक मंच पर लाने के लिए नीति आयोग शुरू किया गया था। इसे आयोग के पीछे एक और मकसद था मजबूत राज्य ही एक मजबूत राष्ट्र बना सकते हैं। लेकिन अब जो समाज में देखा जा रहा है उससे अहसास हो रहा है कि भारत सरकार जानबूझकर किए गए कामों से संघीय ढांचे को नष्ट कर रही है।’
NITI Aayog Meeting: नीति आयोग ने केसीआर के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के द्वारा दिए गए बयान को नीति आयोग ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। नीति आयोग ने कहा कि इसे सहकारी संघवाद के जनादेश के साथ एक संस्था के रूप में स्थापित किया गया था। इस आधार पर कि मजबूत राज्य एक मजबूत राष्ट्र बनाते हैं। राज्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए पहले ही कई उपाय किए जा चुके हैं।’
इतना ही नहीं नीति आयोग ने केसीआर के बयान पर कहा कि उपाध्यक्ष/सदस्यों द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 30 से ज्यादा बैठकें की जा चुकी हैं। इस बैठक ने राज्यों से संबंधित कई मुद्दों का समाधान किया है और नीति आयोग और राज्यों के बीच अधिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त किया है।
संबंधित खबरें: