NHM UP 2022 Recruitment के तहत निकली 2 हजार से अधिक भर्तियां, यहां देखें Selection Process

0
742
UP NHM CHO Recruitment 2022
UP NHM CHO Recruitment 2022

NHM UP 2022 Recruitment: मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है। National Health Mission (NHM) के तहत उत्तर प्रदेश में Lab Technician समेत कई पदों पर बंपर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू किये जा चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UP NHM की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर 4 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के द्वार Lab Technician, Senior Treatment Supervisor समेत अन्य कई पदों पर 2,900 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

y36D7PBcgM5oFfqAAAAAElFTkSuQmCC

NHM UP 2022 Recruitment Eligibility Criteria

Educational Qualification

Lab Technician के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होने के साथ MLT में Degree, Diploma या Certificate हासिल किया होना चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए Graduate, Post Graduate उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

education

Age Limit

जारी किए गए भर्ती के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Z

NHM UP 2022 Recruitment Vacancy 2021 Details

PostVacancy
Lab Technician (Blood Bank)64
Lab Technician (BCTV) 15
Lab Technician (BSU)91
Lab Technician (Community Process)1665
Lab Technician (NCD – NPPCF)4
Lab Technician (NCD – NPCDCS)224
Lab Technician (Medical College)17
Lab Technician (IRL/ C & DST)5
Lab Technician (CBNAAT LT)171
Senior Lab Technician EQA4
Senior Lab Technician IRL21
Senior Lab Technician C & DST 23
Lab Technician UPHC175
Lab Technician UCHC6
Senior Treatment Supervisor (MTS)293
Senior Tuberculosis Laboratory Supervisor (MTLS)202
Online Exams

NHM UP 2022 Recruitment Selection Process

योग्य आवेदकों का चयन Computer Based Test (CBT) के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली परीक्षा दो खंडों में विभाजित की जाएगी। परीक्षा में 2 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में कुल 100 अंको के प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होंगे।

यह भी पढ़ें:

NHM Recruitment 2022 में निकली भर्तियां, यहां से करें आवेदन

UPPSC 2022 में Mines Officer समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here