New Parliament Inauguration: तमिलनाडु से आए अधीनम संतों ने नए संसद भवन में हवन-पूजन कर पीएम मोदी को संगोल सौंपी। जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्पीकर ओम बिड़ला के साथ लोकसभा में स्थापित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है और बहिष्कार का भी ऐलान किया है।इसी बीच पीएम मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं। तमिलनाडु के अलग-अलग मठों से आए अधीनम यहां पहले ही पहुंच चुके हैं।हवन-पूजन शुरू हो गया है। इसके थोड़ी बाद पीएम नई संसद को देश को सौंपेंगे।
New Parliament Inauguration: संसद बनाने वाले श्रमजीवी सम्मानित
New Parliament Inauguration: संसद भवन का निर्माण करने वाले श्रमजीवियों का पीएम मोदी ने अभिनंदन किया।
New Parliament Inauguration:सर्वधर्म सभा का आयोजन
New Parliament Inauguration:नई संसद का उद्घाटन होने के बाद पार्लियामेंट परिसर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान अलग-अलग धर्मों के विद्धानों और गुरुजनों ने अपने धर्म के बारे में विचार रखें और पूजा की। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पूरी केंद्रीय कैबिनेट मौजूद है।
New Parliament Inauguration:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण बताया।उन्होंने समस्त देशवासियों को बधाई दी।मुख्यमंत्री योगी ने लिखा, “ऐतिहासिक क्षण! ‘नए भारत’ की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है. सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!”
संबंधित खबरें