New Maruti XL6 2022: इस साल कार लवर्स को मारुति सुजुकी की कारों का बेसब्री से इंतजार है। मारुति सुजुकी के लिए पिछला महीना, यानी मार्च 2022 काफी जबरदस्त रहा है। जहां कंपनी ने नई बलेनो के साथ ही डिजायर सीएनजी जैसी पॉपुलर कारों को अपडेट करके मार्केट में पेश किया। वहीं आज मारुति एक्सएल6, कार की बुकिंग Nexa शोरूम में शुरू कर दी गई है।
New Maruti XL6 2022: कीमत
मारुति सुजुकी ने, नई मारुति XL6 के लिए 11,000 रुपये की शुरुआती बुकिंग राशि रखी है। यह कार 21 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है। यदि आप कार बुक करना चाहते हैं तो नेक्सा डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ कार बुक कर सकते हैं। वहीं कहा जा रहा है कि नई मारुति एक्सएल6 की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये हो सकती है।

New Maruti XL6 2022: फीचर्स
1- नई मारुति सुजुकी एक्सएल6 में बेहतर डैशबोर्ड के साथ ही लेदर सीट और नई सीट अपहॉल्स्ट्री (Upholstery) देखने को मिलेगी।
2- इसमें मौजूदा मॉडल से बड़ा 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट (Infotainment) सिस्टम देखने को मिलेगा। जो कि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करेगा।
3- वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और ऑटोमैटिक एसी दिया जा रहा है।

4- 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल और ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम दिया जा रहा है।
5- इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है।
7- इंजन और पावर की बात करें तो नेक्स्ट जेनरेशन K-Series 1.5 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।
संबंधित खबरें:
- जल्द आने वाली है दुनिया की पहली Solar Electric Car, फीचर्स और कीमत जान दंग रह जाएंगे आप
- Tata Motors ने 5.49 लाख में लॉन्च किया PUNCH, जानिए खासियत