New Maruti Ertiga 2022: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कल यानी 15 अप्रैल को अपनी नई कार 2022 Maruti Suzuki Ertiga को लॉन्च करने जा रही है। मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट का फ्रंट और रियल लुक काफी बेहतर होगा। फ्रेश डिजाइन वाली इस एमपीवी में नए बंपर के साथ ही बेहतर हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिखेंगे। कंपनी ने कार की प्रीबुकिंग भी शुरू कर दी है।
यदि आप इस चमचमाती कार को बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 11,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। बता दें कि मारुति कंपनी इस महीने अपनी दो कारों के अपडेट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। कहा जा रहा है कि 21 अप्रैल को कंपनी नई XL6 फेसलिफ्ट भी लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि, नई अर्टिगा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 8.5 लाख रुपये हो सकती है।
New Maruti Ertiga 2022: फीचर्स
1- 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
2- नई मारुति सुजुकी अर्टिगा के इंजन की बात करें तो, इसमें 1.5-लीटर, डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन दिया जाएगा, जो स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा। यह 115bhp तक की पावर जेनरेट करेगा।
3- कलर ऑप्शन की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा को 7 कलर ऑप्शन के साथ 11 वेरिएंट्स में लॉन्च करने की बात कही जा रही है। जिनमें 5 मैनुअल पेट्रोल, 3 ऑटोमैटिक पेट्रोल और 3 सीएनजी वेरिएंट्स होंगे।
4- रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को इन कलर्स- पर्ल मेटलिक आर्कटिक वाइट, स्पलेंडिड सिल्वर, ऑबर्न रेड, मैग्मा ग्रे, प्राइम ऑक्सफर्ड ब्लू, पर्ल मेटलिक डिग्निटी ब्राउन और मिडनाइट ब्लैक में देखा जा सकता है।
5- 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे।
6- सीएनजी ऑप्शन की बात करें तो 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट के VXI, ZXI और Tour M जैसे 3 वेरिएंट सीएनजी ऑप्शन के साथ होगी।
संबंधित खबरें: