Nawab Malik ने शेयर की केपी गोसावी और काशिफ खान की whatsapp chat, पूछा- काशिफ से क्यों नहीं हुई पूछताछ?

0
303
Nawab Malik
Nawab Malik

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हमला बोला है। मलिक ने मंगलवार को केस के गवाह केपी गोसावी और एक मुखबिर के बीच की कथित whatsapp chat के स्क्रीनशॉट ट्वीट किए। इस चैट में काशिफ खान का नाम लिया गया है। मलिक ने सवाल उठाया है कि खान और समीर वानखेड़े के बीच क्या कनेक्शन है? साथ ही यह भी पूछा कि खान से इस मामले में पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है?

नवाब मलिक ने ट्वीट किया, “पेश है केपी गोसावी और एक मुखबिर के बीच की चैट जिसमें काशिफ खान का जिक्र है। आखिर काशिफ खान से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही? काशिफ खान और समीर दाऊद वानखेड़े के बीच क्या संबंध है?”

असलम शेख को काशिफ खान ने पार्टी में बुलाया था

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने पुष्टि की थी कि उन्हें फैशन टीवी प्रमुख काशिफ खान ने क्रूज पार्टी में बुलाया था, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शेख ने कहा कि वह खान को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते, न ही उनके पास उसका कोई कॉन्टेक्ट नंबर है। शेख न कहा, “एक मंत्री होने के नाते, मुझे कई कार्यक्रमों और पार्टियों में आमंत्रित किया जाता है। मुझे काशिफ खान नाम के व्यक्ति ने क्रूज पार्टी में बुलाया था। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता और मेरे पास उनका नंबर भी नहीं है। अगर किसी के पास कोई है सबूत है, तो उन्हें इसे पेश करना चाहिए।”

पुलिस ने गोसावी के खिलाफ चार मामले किए दर्ज

उन्होंने कहा कि दोनों एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और सच जल्द ही बाहर आ जाएगा। इस बीच शुक्रवार को पुणे पुलिस ने किरण गोसावी पर भोसरी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का नया मामला रजिस्टर किया है। पुणे में गोसावी के खिलाफ तीन मामले पहले से ही दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: Gujarat में फिर पकड़ा गया 120 किलो ड्रग्स, बोले Nawab Malik- …उड़ता गुजरात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here