Narendra Modi को भूटान की तरफ से सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा। Bhutan के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। भूटान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री मोदी को Bhutan के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार Ngadag Pel gi Khorlo से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी को भूटान ने ये सम्मान दोस्ती और आपसी सहयोग के लिए दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना के दौर में पीएम मोदी ने बिना शर्त दोस्ती निभायी है।
Bhutan से पहले भी कई देश Narendra Modi को दे चुके हैं सम्मान
गौरतलब है कि Narendra Modi को भूटान से पहले भी कई देशों की तरफ से नागरिक सम्मान मिल चुका है। कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फ़िलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव की सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया जा चुका है।
Narendra Modi ने पहला विदेश दौरा भूटान का किया था

गौरतलब है कि भारत और भूटान के रिश्ते काफी पुराने रहे हैं। दोनों ही देश लगातार एक दूसरे को सहयोग करते रहे हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला विदेश दौरा भूटान का किया था। साल 2019 में प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने भूटान का दौरा किया था।
- PM Narendra Modi ने किया सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन, कहा “भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं”
- PM Narendra Modi: Uttarakhand पूरी देश की आस्था ही नहीं बल्कि कर्म और कठोरता की भी भूमि है
- Narendra Modi और योगी की तस्वीर शेयर कर बोले पूर्व सांसद-लोगों की आम राय है कि जिसके साथ ये महाशय लिपटे वो निपटा