Mumbai Kandivali: मुंबई के कांदिवली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चोर अपनी मां की इलाज के बहाने एक क्लीनिक में जाता है। वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद क्लीनिक से नर्स का मोबाइल चोरी कर भाग जाता है। चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। बता दें कि यह घटना कांदिवली पश्चिम लालजीपाड़ा में स्थित सत्यम क्लीनिक की है।
Mumbai Kandivali: मरीजों का इलाज करने में व्यस्त थे डॉक्टर
नर्स ने बताया कि चोर अपनी मां की इलाज कराने क्लीनिक आया था, लेकिन उसकी मां उसके साथ नहीं थी। डॉक्टर ने जब पूछा, मरीज कहां है? तो उसने डॉक्टर से कहा कि मेरी मां पीछे से आ रही है। जिसके बाद डॉक्टर अन्य मरीजों का इलाज करने में व्यस्त हो गए। चोर को मौका मिल गया, उसने सभी से छुपाते हुए नर्स का मोबाइल चोरी कर मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त नर्स वहां नहीं थी, मरीजों का चेकअप के लिए चली गई थी। हालांकि नर्स को इसका अंदाजा नहीं था कि उसके क्लीनिक में मरीज की जगह चोर घुस आया है।
नर्स की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जब नर्स मरीजों का चेकअप करने के बाद वापस आई, तो उसे मोबाइल फोन वहां नहीं मिला। फिर उसने डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने कांदिवली पुलिस को घटना की जानकारी दी। कांदिवली पुलिस ने नर्स की लिखित शिकायत के बाद मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस (Mumbai police )के मुताबिक क्लीनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें:
- Mumbai : Kandivali में तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा ने ली 75 वर्षीय बुजुर्ग की जान, CCTV में कैद हुआ हादसा
- Maharashtra: Kandivali की हंसा हेरिटेज बिल्डिंग में लगी आग, 2 की मौत