गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है। पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ पांच दिन का समय बाकी है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी सिलसिले में आज एक बार फिर गुजरात दौरे पर निकले हैं। अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी सबसे पहले भरूच पहुंचे।

इस दौरान मोदी ने गुजराती भाषा में अपने भाषाण की शुरुआत की। यहां पीएम ने सबसे पहले यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत और कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी पंडित जवाहरलाल नेहरू, मोती लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी की कर्मभूमि रही, लेकिन निकाय चुनाव में उनकी क्या हालत हुई, ये सबने देखा।

पीएम मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर भी सवाल उठाए। मोदी ने कहा, ‘इंदिरा गांधी खुद को गुजरात की बेटी कहती थीं और राजीव गांधी खुद को गुजरात का बेटा कहते थे। उन्हें बताना चाहिए कि वो किस अस्पताल में पैदा हुए थे?’

मोदी ने भाषण देते हुए आगे कहा कि भरूच और कच्छ जिले में मुस्लिमों की काफी आबादी है और यहां भी बीजेपी के शासन में तेजी से विकास कार्य हुए हैं और आगे भी इस विकास के साथ सभी कार्य पूरे होंगे। इन दो जिलों के नाम काफी ऊपर आते हैं। बता दें कि मोदी इसके बाद सुरेंद्रनगर में रैली करेंगे। साथ ही वो श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विश्विद्या प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। वहीं शाम में वो राजकोट में रैली करेंगे।

बता दें कि गुजरात में दो चरण में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here