Earthquake in Mizoram: उत्तर पूर्वी राज्य Mizoram में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिजोरम के चंपई जिले में आज दोपहर में 4.2 रिक्टर स्केल का भूकंप आया। इसकी जानकारी राष्ट्रीय सिस्मोलॉजी केंद्र ने दी। जानकारी के मुताबिक भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं है।
गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी लगातार राष्ट्रीय सिस्मोलॉजी केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ संपर्क में हैं। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि हालात अभी तक तो सब कुछ सामान्य बना हुआ है।
राज्य में कहीं से किसी घटना की सूचना अभी तक तो नहीं मिली है। वैसे सभी जिले के अधिकारियों से इस मामले में रिपोर्ट मांगी जा रही है। उसके बाद ही वास्तविक स्थिति का आकलन लग पायेगा।
वैसे राज्य प्रशासन इस भूकंप को देखते हुए अलर्ट की पोजिशन पर है। सभी जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही आम जनता से भी घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।
इसे भी पढ़ें: Kolkata समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके, Bangladesh के Chittagong में था केंद्र