Ministry Of Defence 2021: जो भी युवा रक्षा मंत्रालय में नौकरी के सपने देखते हैं उनके पास अब एक शानदार अवसर है। MOD ने Junior Hindi Translator, Sub Divisional Officer और Hindi Typist पदों की भर्ती के लिए Notification जारी किया है। Offline Application 04 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक है।

Ministry Of Defence Recruitment का आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को आवेदन के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल Demand Draft के द्वारा किया जाएगा।
Ministry Of Defence Recruitment के लिए Eligibility Criteria
Educational Qualification
Junior Hindi Translator के लिए आवेदक के पास Hindi और English में Master Degree का होना आवश्यक है।
Sub Divisional Officer के लिए Surveying or Draftsman (Civil) में 2 साल का Certificate तथा 10वीं का Certificate होना चाहिए।
Hindi Typist के लिए आवेदक की Typing Speed 25 WPM होनी चाहिए।

Age Limit
सभी पदों के लिए आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष होगी तभी उस उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति होगी। OBC व अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदकों को 3 साल की छूट मिलेगी। SC/ST वर्ग के आवेदकों को 5 साल की छूट मिलेगी। Physically Disable वर्ग के आवेदकों को 10 साल की छूट मिलेगी। Physically Disable Person + OBC वर्ग के आवेदकों को 13 साल की छूट मिलेगी। Physically Disable Person + SC/ST वर्ग के आवेदकों को 15 साल की छूट मिलेगी।
Selection Process
चयन के लिए आवेदक को तीन चरणों से गुजरना होगा। पहले आवेदक को Written Exam देना होगा। उनको पास करने के बाद Interview होगा और अंत में Medical Test किया जाएगा।
Ministry Of Defence Recruitment Vacancy
Name Of Post | General | EWS | OBC | SC | ST |
Junior Hindi Translator | 05 | 02 | – | – | – |
Sub-Divisional Officer | 36 | 16 | 23 | 10 | 04 |
Hindi Typist | – | 01 | – | – | – |
Ministry Of Defence Recruitment में आवेदन करने की प्रक्रिया
- चरण-1 सबसे पहले MOD की आधिकारिक वेबसाइट mod.gov.in पर जाएं।
- चरण-2 उस पेज पर Notification देखें , उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता को जांच लें।
- चरण-3 आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के निकाल लें और सही विवरण भरें।
- चरण-4 अंतिम तिथि से पहले उसे इस पते पर भेजें।
ADDRESS:
The Principle Director,
Defence Estate,
Southern Command,
Near ECH Policlinic, Kondhwa Road,
Pune (Maharashtra)-411040
Ministry Of Defence का Official Notification
Ministry Of Defence की Official Website
यह भी पढें:
Rajasthan NEET 2021: Rajasthan NEET Counselling की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन
MPPSC 2021: मध्यप्रदेश सरकार ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें डिटेल
UPTET 2021: खत्म हुआ लाखों छात्रों का इंतजार, जनवरी में आयोजित होगी परीक्षा