Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे से अलग होकर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। इस मुद्दे को लेकर अंदर ही अंदर शिंदे और बीजेपी गुट के बीच कुछ शर्तों पर विचार-विमर्श हो रहा है। लोगों के मन में सवाल है कि क्या एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद लेने के लिए बीजेपी पर दबाव डालेंगे। आपको बता दें, इसको लेकर शिंदे ने आज 12 बजे होटल रेडिसन ब्लू में बागी विधायकों की बैठक बुलाई है।
Maharashtra Politics: डिप्टी सीएम बनने की होगी मांग?
महाराष्ट्र की सियासत में रोज नए सवाल खड़े हो रहे हैं। एकनाथ शिंदे को लेकर सभी के मन में सवाल है कि क्या शिंदे बीजेपी से डिप्टी सीएम के पद की मांग करेंगे। सूत्रों के अनुसार, अगर शिंदे के बागी विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बनाती है तो शिंदे गुट से 8 को मंत्री और 5 को MoS का दर्जा मिल सकता है, लेकिन वहीं, कैबिनेट में 29 मंत्री बीजेपी के रहेंगे।
Maharashtra Politics: गुट में कई मंत्री भी शामिल
एकनाथ शिंदे के गुट में कई मौजूदा मंत्री शामिल हैं। शिंदे का कहना है कि बीजेपी में उन मंत्रियों को वही मंत्रालय दिए जाएं जो पहले से उनके पास हैं। क्योंकि उद्धव ठाकरे ने उन मंत्रियों के कई फैसलों पर ध्यान नहीं दिया था और हाल ही में बागी मंत्रियों का मंत्रालय भी दूसरे विधायकों को दे दिया गया है।
Maharashtra Politics: शिंदे गुट में इनको बनाया जा सकता है मंत्री
जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे के गुट के कई विधायकों को मंत्रालय दिया जा सकता है। इसमें एकनाथ शिंदे, दादा भुसे, शंभूराज देसाई, राजेन्द्र पाटिल येद्रावकर, बच्चू कडू, संदीपन भुमरे, गुलावराव पाटिल और उदय सावंत का नाम शामिल है। वहीं, दीपक केसरकर, प्रकाश आबिदकर, संजय शिरसाठ और संजय रायमूलकर के नामों पर भी विचार किया जा रहा है।
Maharashtra Politics: कई सांसद शिंदे के संपर्क में
ताजा जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे के 18 सांसदों में से 14 सांसद बागी नेता एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। इससे उद्धव ठाकरे के शिवसेना पार्टी और चुनाव चिन्ह पर शिंदे का दावा और मजबूत हो सकता है।
संबंधित खबरें:
APN News Live Updates: ED के सामने आज पेश नहीं होंगे शिवसेना नेता Sanjay Raut! ये है वजह