Maharashtra के नांदेड़ में NCB ने की बड़ी कार्रवाई, एक टन नशीला पदार्थ जब्त

0
326
NCB
Narcotics Control Bureau

Maharashtra के नांदेड़ में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने एक टन नशीला पदार्थ जब्त किया है। एनसीबी की ओर से नांदेड़ में छापा मारकर एक टन अफीम जब्त की गयी। पिछले कई दिनों से एनसीबी की टीम की ओर से नशीले पदार्थों के विरोध में कार्रवाई हो रही है।

एक टन अफीम के बीज जब्त

एनसीबी टीम ने आज शहर से नजदीक मालटेकडी परिसर में स्थित शंकरराव चौहान चौक के व्यापारी संकुलन में रेड डालकर नशीले पदार्थ को जब्त किया है। इस कार्रवाई में एक टन अफीम बीजों को जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 7 से 12 हजार रुपये प्रति किलो बतायी जा रही है।

इसके अलावा नांदेड़ जिले के कंधार में एनसीबी मुंबई की टीम ने एक गुप्त नशा फैक्ट्री पकड़ी है। यहां से 11 किलोग्राम खसखस पावडर, 1.4 किलो अफीम, 1.55 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन व अन्य सामग्री जब्त की गई है।

एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मादक पदार्थों के आपूर्तिकर्ताओं को पकड़ने के प्रयास जारी है। इस मामले में केस नंबर 99 2021 दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें:

महिलाएं रहें सावधान, यह Website उनके Photo के Nude में बदल सकती है

लड़कियों के लिए सेफ्टी फीचर लेकर आया फेसबुक, जानिए क्या है खास