Maharashtra COVID19: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 1,179 नए कोरोना संक्रमित मिलें हैं। इस दौरान 615 लोग वायरस से रिकवर हुए हैं, वहीं 17 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में 602 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। 207 मरीज रिकवर हुए हैं और 1 की मौत हुई है।
Maharashtra COVID19 ओमिक्रॉन वैरिएंट के 23 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट के 88 मामले अभी तक सामने आए हैं। राज्य में गुरुवार को जांच के दौरान 23 नए संक्रमित पाए गए। 23 केस में से 13 केस पुणे, पिम्परि चिंतवा़ड़ से ,7 उस्मानाबाद से 2 और मीरा भयंदर में दर्ज किए गए हैं।
Maharashtra : के इन जिलों से मिले Omicron के नए वैरिएंट से संक्रमित
बता दें कि मुंबई शहर से अब तक कुल 35 केस सामने आए हैं, वहीं पुणे के नजदीक पिम्परि चिंचवाड़ में 19, पुणे ग्रामीण में 10, पुणे मुंसिपल कमिश्नररेट में 6 और सतारा जिले में 3 कल्याण में 2 उस्मानाबाद में 5 बुलढ़़ाणा में 1 नागपुर में 2 लातर में 1 केस मिले हैं।
एक्शन में सरकार; आज जारी हो सकते है नए नियम
महाराष्ट्र मे आज कोरोना वायरस से बचाव के लिए नए गाईडलाइन जारी किए जा सकते हैं। राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार आज टास्क फोर्स के साथ बैठक करेंगें। बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि मुंबई में धारा 144 लागू की जा चुकी है। लेकिन कानून के साथ-साथ लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। इधर, केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा है कि वो अपने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर और वॉर रूम फिर से सक्रिय कर दें, पार्टी-शादी और अंतिम संस्कार जैसे सामूहिक मामलों में लोगों की संख्या सीमित करें. जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू लगाएं, टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने की शख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें:
Covid 19 से हुई मौत पर 50 हजार रुपये का मुआवजा देगी SDRF, सरकार ने कोर्ट को बताया
पीएम नरेंद्र मोदी ने की COVID-19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता, पढ़ें 23 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें…