Madhya Pradesh Police: मध्यप्रेदश के पुलिस में ड्राइवर के पद पर तैनात कांस्टेबल राकेश राणा को मूंछें रखना भाड़ी पर गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने इसे सेवा शर्तों का उल्लंघन मानते हुए राकेश राणा (Rakesh Rana) को स्टाइल बदलने की चेतावनी दे डाली। लेकिन कांस्टेबल राणा ने विभाग के निर्देशों की अवमानना करते हुए अपनी मूंछें कटाने से मना कर दिया।

बता दें कि विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चालक राकेश राणा की मुंछें बड़ी-बड़ी है। जो अधिकारियों को पसंद नहीं आया। अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए राकेश राणा को सस्पेंड कर दिया है। राकेश राणा ने अधिकारियों को कहा था कि चाहे नौकरी चली जाए,पर वो मूंछ नहीं कटाएगा।
Madhya Pradesh Police एआईजी प्रशांत शर्मा ने जारी किया आदेश
कांस्टेबल राकेश राणा एमपी पूल भोपाल को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चलाते थे। दो दिन पहले उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसका आदेश एआईजी प्रशांत शर्मा ने जारी किया है। विभाग ने अनुशासनहीनता मानते हुए राकेश राणा पर कार्रवाई की है। अब उसे जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

बताते चलें कि आरक्षक राकेश को टर्नआउट को ठीक करने के लिए बाल एंव मूंछ उचित ढंग से कटवाने के लिए निर्देश दिए गए थे। राकेश ने आदेश का पालन नहीं किया। यह यूनिफार्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस कारण से कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
“राजपूत हूं मूंछ रखना मेरी शान है“
राकेश राणा ने कहा है कि सर, मैं राजपूत हूं और मूंछ रखना मेरी शान है। नौकरी भले ही जाए पर मैं मूछें नहीं काटूंगा। मैं पहले से इसी तरह मूंछ रखे हुए हूं। पाकिस्तान सेना के हाथों पकड़ने जाने के बाद ग्रुप कैप्टन अभिनंदन एक पहचान बन गए थे। उसके बाद से ही लोग उन्हें भी उनकी मूंछ के कारण अभिनंदन कहने लगे। मुझे निलंबन का आदेश मंजूर है, लेकिन मूंछ नहीं हटाऊंगा।
अब इस मामले में राकेश राणा ने बताया कि “मुझसे अपनी मूछों को काटने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया। इससे पहले कभी भी मेरी सेवा में मुझे ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया था।”
ये भी पढ़ें:
- Madhya Pradesh हाई कोर्ट ने Bhopal में बच्ची पर कुत्तों द्वारा हमले पर दिखाई सख्ती , DM, BMC, CS, PCS को जारी किया नोटिस
- Madhya Pradesh Panchayat Elections पर जल्द आ सकता है फैसला, 17 जनवरी को SC करेगा सुनवाई