Madhya Pradesh: कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है। छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि संघीय नियम इसकी इजाजत नहीं देते हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस को मध्यप्रदेश पुलिस को इन्फॉर्म करना चाहिए था। हमने एमपी के डीजीपी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करने के लिए कहा है।

Madhya Pradesh: कालीचरण महाराज बागेश्वर धाम से गिरफ्तार
बता दें कि मध्यप्रदेश के खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान में रुके कालीचरण महाराज को देर रात 4 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज शाम तक पुलिस टीम उन्हें लेकर रायपुर पहुंचेगी।

एक दिन पहले भूपेश बघेल ने दी थी कालीचरण महाराज को चेतावनी
बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के खिलाफ केस रजिस्टर हो गया है, उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा था कि इस कार्यक्रम के आयोजक से भी पुलिस पूछताछ करेगी। कालीचरण को अपने बयान पर दु:ख नहीं है तो यहां आकर सरेंडर करना चाहिए। कार्रवाई का सामना करना चाहिए। गौरतलब है कि रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ इस तरह के बयान पर कांग्रेस का पूरा संगठन और सरकार आक्रोशित है।

क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में अपनी बात रखते हुए कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था। उन्होंने सरेआम मंच से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को गाली दी थी और नाथूराम गोडसे को उनकी हत्या के लिए सही बताया था। कालीचरण महाराज के बयान को लेकर देश भर में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
वहीं, विवाद गहराते देख रायपुर–धर्म संसद के आयोजनकर्ताओं ने कालीचरण महाराज के विवादित बयानों से खुद को अलग कर लिया है। कालीचरण महाराज के बयानों की निंदा करते हुए समिति ने कहा था कि हम दोषी पर कार्रवाई की मांग करते हैं। हम धर्म संसद का आयोजन करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें :
- Kalicharan Maharaj Controversy : कालीचरण महाराज को भूपेश बघेल की नसीहत, “बाहर बयानबाजी करने के बजाय पुलिस के सामने करें सरेंडर”
- Dharm Sansad Hate Speech: कालीचरण महाराज ने धर्म संसद में Mahatma Gandhi को दी गाली, देशभर में विरोध