Ludhiana कोर्ट बम ब्लास्ट में मारा गया शख्स बर्खास्त पंजाब पुलिसकर्मी निकला

0
309
Ludhiana court blast
Ludhiana court blast

Ludhiana कोर्ट में हुए बम धमाके में मारे गये शख्स की पहचान पंजाब पुलिस के लिए गले की फांस बन गई है। जानकारी के मुताबिक मारा गया शख्स पंजाब पुलिस का ही बर्खास्त कर्मचारी निकला।

खबरों के अनुसार मारे गये शख्स की पहाचान पंजाब पुलिस ने अपने पूर्व कर्मचारी गगनदीप सिंह के तौर पर की है। जिसे साल 2019 में पंजाब पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। मारा गया गगनदीप दो साल जेल में भी काट चुका था और इसी साल सितंबर महीने में ही जेल से रिहा हुआ था।

Ludhiana धमाके में मृत गगनदीप सिंह की पहचान हाथ पर बने टैटू से हुई

उसकी सेवा बर्खास्तगी के पीछे ड्रग्स नेटवर्क और संदिग्ध खालिस्तानी कनेक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक गगनदीप सिंह के हाथ पर बने टैटू से उसकी शिनाख्त हुई। जब वह विस्फोटक लेकर आ रहा था। उसी दौरान ब्लास्ट हो गया।

जांच में पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं। इस मामले में डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय का कहना है कि धमाके का उद्देश्य पंजाब की शांति भंग करना था, लेकिन पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड के पता कुछ ही घंटों में लगा दिया।

Ludhiana court blast
Ludhiana court blast

मालूम हो कि बीते गुरुवार को जिला अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर शौचालय के पास बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए हैं।

Ludhiana पुलिस ने शुरुआती रिपोर्ट धमाके की बात खारिज की थी

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को संदेह था कि विस्फोट में मारे गए व्यक्ति का ही इस धमाके इससे कोई लेना-देना है। पुलिस को आशंका है कि या तो वो विस्फोटक उपकरण ले जा रहा था या फिर उसे जोड़ने की कोशिश कर रहा था।

उधर पंजाब पुलिस ने लुधियाना में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी और किसी को डरने की जरुरत नहीं है।

उधर, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी शुक्रवार को लुधियाना जिला अदालत का दौरा किया। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य लुधियाना के साथ-साथ पंजाब के लोगों को आश्वस्त करना है कि राज्य सरकार के साथ समन्वित प्रयास शुरू करके इस घटना की पूरी जांच की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Ludhiana District Court Blast Video : कोर्ट परिसर में भीषण विस्‍फोट, 1 व्‍यक्ति की मौके पर मौत, कई अन्‍य घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here