LIC IPO: खत्‍म हुआ इंतजार, LIC IPO बाजार में उतरने को तैयार, जानिये कैसे कर सकते हैं APPLY ?

LIC IPO: आज से रिटेल निवेशक देश के सबसे बड़े LIC आईपीओ में अप्लाई कर पाएंगे।आम निवेशकों के लिए LIC का आईपीओ 4 से लेकर 9 मई तक खुला रहेगा। इस दौरान आप आईपीओ में अप्लाई कर सकेंगे।

0
249
LIC IPO
LIC IPO

LIC IPO: एलआईसी आईपीओ को लेकर चल रहा इंतजार आज खत्‍म हो रहा है। देश की सबसे बड़ी जीवनबीमा कंपनी अपना आईपीओ आज बाजार में उतारने जा रही है। आज से रिटेल निवेशक देश के सबसे बड़े LIC आईपीओ में अप्लाई कर पाएंगे।आम निवेशकों के लिए LIC का आईपीओ 4 से लेकर 9 मई तक खुला रहेगा। इस दौरान आप आईपीओ में अप्लाई कर सकेंगे।

LIC IPO
LIC IPO

LIC IPO: पॉलिसी होल्डर्स को लगाने होंगे इतने रुपये, यहां जानिये

LIC IPO
LIC IPO

आइए अब आपको बताते हैं कि अगर आप LIC पॉलिसी होल्डर्स हैं तो IPO में एक लॉट के लिए कितने रुपये लगाने होंगे। LIC IPO का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बीच है। इसमें 15 शेयरों का एक लॉट है, पॉलिसी धारक कोटे से IPO में अप्लाई करते हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड के हिसाब से (949-60=889×15= 13,335 रुपये) यानी कुल 13,335 रुपये लगाने होंगे. इस तरह से पॉलिसी धारक को एक लॉट IPO के अप्लाई पर कुल 900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

इस दौरान एलआईसी के कर्मचारियों को इस आईपीओ में अप्लाई करने पर 45 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा।अपर प्राइस बैंड के हिसाब से उन्हें एक लॉट के अप्लीकेशन पर 13560 रुपये देने होंगे। इसका इश्यू साइज 21,000 करोड़ रुपये का है और आईपीओ के जरिये करीब 22.14 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।

LIC IPO: निवेशपूर्व इन बातों का रखें ध्‍यान
आईपीओ के लिए अप्लाई करने से पूर्व आपको कुछ महत्‍वपूर्ण बातों का ध्‍यान रखना होगा। आपको रिटेल इनवेस्‍टरr कैटेगरी में तीन ऑप्शन मिलेंगे। इसका चयन बेहद ध्‍यान से करें। इसके तहत पहला ऑप्‍शन न्‍यू, दूसरा पॉलिसी होल्‍डर और तीसरा कर्मचारी का होगा।
अगर आप LIC पॉलिसी धारक हैं तो पॉलिसी होल्‍डस की कैटेगरी को चुनें।कैटगरी को चुनने पर आपको आईपीओ में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा। वहीं एलआईसी के कर्मचारी को कर्मचारी लिंक पर जाना होगा। वहीं न्‍यू ऑप्‍शन उनके लिए रखा गया है जो न ही पॉलिसीधारक हैं और न ही एलआईसी के कर्मचारी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here