Weather Update: दिल्ली-NCR के कुछ इलाको में शुक्रवार रात से रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है जिससे दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत (North India Weather) में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बता दें कि बारिश की वजह से जनवरी महीने में पूरे उत्तर भारत में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है।

बता दें कि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 से 9 जनवरी तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने की आशंका जताई है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि, ‘दिल्ली और दिल्ली एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) हरियाणा, यूपी, राजस्थान और आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश होगी।’

IMD ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश तो वहीं, मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना भी व्यक्त की गयी है। जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना रहेगा।
यह भी पढ़ें:
- Delhi-NCR में प्रदूषण के हालात में नहीं है कोई सुधार, AQI 314 दर्ज किया गया
- दिल्ली में आज रात से Weekend Curfew, जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी…