Kangana Ranaut पर भड़की लालू यादव की बेटी, कहा- फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है…

0
3712

Kangana Ranaut को देश भर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी कंगना पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया है कि शहीदों की जान जिसे भीख लगती है। फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है।

बताते चलें कि कंगना ने Times Now की टीवी एंकर नविका कुमार से बात करते हुए कहा, खून हिंदुस्तानी हिंदुस्तानी का नहीं बहना चाहिए, उन्हें पता है..उन्होंने कीमत चुकाई है लेकिन वो आजादी ..आजादी नहीं है वो भीख थी, असल आजादी 2014 में मिली है।

कंगना के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कंगना को ट्रोल किया जाने लगा। कई यूजर्स ने तो उन्हें दूसरी रुचि पाठक तक बता दिया। वही रुचि पाठक जिसने कहा था कि भारत को आजादी 99 साल की लीज पर मिली है।

वरुण गांधी ने कंगना को लिया आड़े हाथ

कंगना के बयान पर सांसद वरुण गांधी ने भी उन्हें आड़े हाथ लिया। वरुण गांधी ने कंगना रनौत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कंगना के बयान को पागलपन कहा जाए या देशद्रोह? वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।’

KRK ने कहा Brainless

कंगना के इस बयान पर कमाल राशिद खान ने भी हमला बोला है। उन्होंने कंगना को Brainless कह दिया है। उन्होंने कहा कंगना की इस बात को सुनकर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्ग में रो रहे होंगे।