तेलंगाना के सीएम KCR और Rakesh Tikait की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने?

0
316
KCR Meet Rakesh Tikait
KCR Meet Rakesh Tikait

KCR Meet Rakesh Tikait: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में केसीआर ने नई दिल्ली में गुरुवार को समान विचारधारा वाले नेताओं के साथ बैठक की। नई दिल्ली में डेरा डाले हुए मुख्यमंत्री ने गुरुवार को भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉ सुब्रमण्यम स्वामी और भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि और किसान नेता राकेश सिंह टिकैत से मुलाकात की।

KCR Meet Rakesh Tikait: दोपहर के भोजन पर हुई नेताओं के बीच बातचीत

बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी, भाजपा सरकार की नीतियों की इस तीखी आलोचना के लिए जाने जाते हैं। वहीं टिकैत ने दिल्ली में हाल के ऐतिहासिक किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था, जिसने भाजपा सरकार को पीछे हटने और कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। स्वामी और टिकैत दोनों ने चंद्रशेखर राव के साथ दोपहर के भोजन पर बातचीत की। बता दें कि टीआरएस सांसद जे संतोष कुमार और तेलंगाना योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष बी. विनोद कुमार भी मौजूद थे।

प्रशांत किशोर के साथ भी हुई थी KCR की मुलाकात

गौरतलब है कि इससे पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ बैठक हुई थी। केसीआर लगातार टीआरएस सुप्रीमो ममता बनर्जी सहित विभिन्न क्षेत्रीय नेताओं को शामिल करते हुए एक भाजपा विरोधी गुट बनाने के प्रयास कर रहे हैं।

KCR-Uddhav Thackeray Meeting
KCR

बता दें कि पिछले साल तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में डीएमके और टीएमसी सहित विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों में कई राजनीतिक दलों के अभियानों को सफलतापूर्वक संभालने में पीके का योगदान रहा है। हालांकि किशोर टीआरएस के संपर्क में रहे हैं, लेकिन उनके और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है और बातचीत अभी भी जारी है। वहीं केसीआर देश में एक तीसरा मोर्चा बनाने के लिए अभी विपक्ष के सभी नेताओं से मिल रहे हैं।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here