Karnataka Hubballi Violence: देश के कई राज्यों में बीते दिन हनुमान जन्मोत्सव पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं है। इस बीच कर्नाटक (Karnataka) में भी कल पुराने हुबली पुलिस स्टेशन पर भीड़ द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना के बाद से शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं कहा जा रहा है कि इस मामले में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया हैं। हिंसा में शामिल 40 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Karnataka Hubballi Violence: ओल्ड हुबली पुलिस थाने पर पथराव
मामला ओल्ड हुबली पुलिस थाने का है जहां पुलिस थाने के बाहर भीड़ जमा थी। जानकारी के अनुसार भीड़ आपत्तिजनक व्हाट्सएप स्टेटस रखने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही थी जिसके चलते थाने के बाहर हिंसक प्रदर्शन किया गया है। शुरूआत में मामला शांत था लेकिन धीरे- धीरे भीड़ ने अचानक हिंसा शुरू कर दी। भीड़ ने थाने और पुलिस वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया।

इसके बाद उग्र भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया। जिसके बाद पुलिस (karnataka police) को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े जिसके बाद लोग हटना शुरू हुए और मामला ठंडा पड़ा।

कोलार में हुई थी हिंसा
बता दें कि कर्नाटक के कोलार जिले में भी कुछ दिन पहले पथराव की घटना सामने आई थी। यह घटना तब हुई जब रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। उपद्रवियों द्वारा शोभा यात्रा पर पथराव कर दिया गया था। जिसके बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने हिंसा को बढ़ते देख पूरे जिले में धारा-144 लगा दी थी और 5 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।

संंबंधित खबरें:
- Delhi: Jahangirpuri Violence में 9 लोग गिरफ्तार; हिंसा प्रभावित इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात
- Delhi Riots: दिल्ली में दंगा भड़काने की साजिश? हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हमला, मौके पर RAF के 200 जवान तैनात, घटना पर गृह मंत्रालय की सीधी नजर