श्री कल्कि महोत्सव (Kalki Mahotsav 2021) में आयोजित पंचदिवसीय 108 कुंडिय संकट मोचन महायज्ञ की पूर्णाहुति में काशी सुमेरु पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानन्द सरस्वती शामिल होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए आचार्य प्रमोद ने ट्वीट किया,’श्री कल्कि महोत्सव में आयोजित पंचदिवसीय 108 कुंडिय संकट मोचन महायज्ञ की पूर्णाहुति में सम्मिलित होंगे काशी सुमेरु पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानन्द सरस्वती जी महाराज।’
108 कुंडिय संकट मोचन महायज्ञ
इससे पहले श्रीकल्कि धाम, संभल में आयोजित श्रीकल्कि महोत्सव में 108 कुंडिय संकट मोचन महायज्ञ में श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद ने आहुतियां दीं। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद वी तनखा भी शामिल हुए।
कल शाम श्रीकल्कि महोत्सव में ऑल इण्डिया कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें अनामिका अम्बर, ख़ुशबू शर्मा, पद्मिनी शर्मा, विष्णु सक्सैना, डॉ. ख़ुर्शीद हैदर, विकास बौखल और नदीम फ़र्रुख जैसी हस्तियां शामिल हुईं।
Kalki Mahotsav 2021
बता दें कि Kalki Mahotsav 2021 की शुरुआत उत्तर प्रदेश के संभल में इस हफ्ते मंगलवार को हुई थी और 13 नवबंर तक धर्म और अध्यात्म से संबंधित विविध तरह के कार्यक्रम यहां होंगे।इस महोत्सव में हर दिन लोक संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णन की अगुवाई में चल रहे इस महोत्सव में हिंदुस्तान का जीता-जागता चित्रण देखा जा सकता है। इस संबंध में आयोजक की ओर से बताया गया कि विविध तरह के कार्यक्रम और विचारों से भरे इस दिव्य आयोजन से दर्शकों और श्रोताओं के व्यक्तित्व का अनुपम विकास हो रहा है।
आज जब सभी लोग अपने जीवन में हैरान-परेशान हैं तो ऐसे समय में श्रीकल्कि महोत्सव आम लोगों के जीवन में दिव्य ऊर्जा भरने और उन्हें जीवन में बेहतर तरीके से उन्नति करने की राह दिखा रहा है।
कार्यक्रम के तीसरे दिन आचार्य प्रमोद कृषणन भजन संध्या के कार्यक्रम में इतने भाव-विभोर हो गये कि स्वयं नृत्य करने लगे। इसे देखकर दर्शकों में एक नये उत्साह का संचार हो गया और वह भी आचार्य प्रमोद के साथ झूमने लगे।
इस महोत्सव में दूसरे दिन 108 कुंडिय संकट मोचन महायज का आयोजन किया गया था और साथ में सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका रुपाली शर्मा के गायन की प्रस्तुति भी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Kalki Mahotsav 2021 में आज गीत, ग़ज़ल और शेरो-शायरी से गंगा-जमुनी तहजीब की धार बहेगी