Kalki Mahotsav 2021: कल्कि महोत्सव (Kalki Mahotsav) का आज तीसरा दिन है। हजारों की संख्या में लोग इस में पहुंच रहे हैं। संभल में पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को हुई थी। यह महोत्सव 13 नवबंर तक चलेगा। हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम यहां हो रहे हैं।
मंगलवार को सुबह के सत्र में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) ने इसकी शुरुआत की थी। बताते चलें कि पूरा कार्यक्रम आचार्य प्रमोद की देखरेख में संपन्न हो रहा है।
तीसरे दिन108 कुंडीय महायज्ञ का हुआ आयोजन
कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरें
श्रीकल्कि धाम, संभल में आयोजित श्रीकल्कि महोत्सव 2021 के तीसरे दिन 108 कुंडीय संकट मोचन महायज्ञ में आहुतियां देते हुए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद

श्रीकल्कि धाम, संभल में आयोजित श्रीकल्कि महोत्सव 2021 के द्वितीय दिवस सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका रुपाली शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी।

श्रीकल्कि धाम, संभल में आयोजित श्री कल्कि महोत्सव 2021 के द्वितीय दिवस पर महादेव ग्रुप द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य की झलकियां।

श्रीकल्कि महोत्सव 2021 के द्वितीय दिवस श्रीकल्कि धाम, संभल में लगा आस्था का महाकुंभ

श्रीकल्कि धाम, संभल में आयोजित श्रीकल्कि महोत्सव के द्वितीय दिवस पर महादेव ग्रुप द्वारा “मयूर नृत्य” पेश किया गया।
संबंधित खबरें:
Tamil Nadu की राजधानी Chennai में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तस्वीरों में देखें जलजमाव
Tamil Nadu की राजधानी Chennai हुई पानी- पानी, बारिश से 260 घर तबाह, देखें तस्वीर