विश्व की राजधानी अमेरिका में नए लोकतंत्र का उदय हुआ है। बाइडेन ने 20 जनवरी को 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। अमेरिका का कार्यभार अब बाइडेन संभालेंगे। वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस उनके साथ उपराष्ट्रपति बनी हैं। कमला ने इतिहास रच दिया है। कमला हैरिस पहली महिला उपराष्ट्रपति बनी हैं वहीं वे पहली अफ्रीकी अमेरीकी हैं जिसे इस पद को संभालने का मौका मिला है।

पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि बाइडेने के हाथ सत्ता आते ही वे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों को पलट देंगे, बिल्कुल वैसा ही हुआ है। राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद जो बाइडेन ने सीधे ओवल ऑफिस में कामकाज संभाला और एक्शन में आ गए।

राष्ट्रपति पद का शपथ लेने के बाद जो बाइडेन ने कई ऐसे फैसलों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसकी अमेरिका में लंबे वक्त से मांग चल रही थी और चुनावी कैंपेन में बाइडेन ने वादा भी किया था।

जो बाइडेन ने सत्ता संभालते ही इन फैसलों पर लगाई मुहर

• कोरोना महामारी को कंट्रोल करने के लिए फैसला, मास्क जरूरी।

• आम लोगों को बड़े स्तर पर आर्थिक मदद देने का ऐलान।

• क्लाइमेट चेंज के मसले पर अमेरिका की वापसी।

• नस्लभेद को खत्म करने की ओर कदम।

• विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटने के फैसले को रोका।

• बॉर्डर पर दीवार बनाने के फैसले को रोका, फंडिंग भी रोक दी।

• ट्रंप प्रशासन द्वारा जिन मुस्लिम देशों में बैन लगाया था, उसे वापस लिया।

• स्टूडेंट लोन की किस्त वापसी को सितंबर तक टाला गया।

गौरतलब है कि, बीते दिन ही जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति, कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। जो बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने के बाद दिए अपने पहले भाषण में अमेरिका में लोकतंत्र को मजबूत करने, नस्लीयता को खत्म करने और फिर एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते दिन जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here