Jammu-Kashmir में जल्‍द होंगे चुनाव, मिलेगा राज्‍य का दर्जा: गृह मंत्री अमित शाह

0
281
amit shah,Jammu-Kashmir
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

Jammu-Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में जल्द ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही वहां स्थिति सामान्य होती है, फिर से राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा। अमित शाह ने आज एक कार्यक्रम में कहा, ”डिलिमिटेशन शुरू हो गया है और जल्द ही हम चुनाव कराएंगे। मैंने लोकसभा में आश्वासन दिया है कि जैसे ही जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में स्थिति सामान्य होगी वैसे ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा।”

Jammu-Kashmir के लिए अमित शाह ने जारी किया सुशासन सूचकांक

Image
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के लिए सुशासन सूचकांक जारी किया। केंद्र शासित प्रदेश के लिए यह अपनी तरह का पहला इंडेक्स है। 58 इंडिकेटर में इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, वाणिज्य और उद्योग, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर और उपयोगिताओं, आर्थिक शासन और सार्वजनिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में विकास और जिला प्रशासन के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।

Amit Shah
अमित शाह।

मालूम हो कि श्रीनगर में पिछले साल जुलाई में आयोजित सुशासन पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान अपनाए गए प्रस्ताव के बाद जम्मू और कश्मीर सरकार के सहयोग से प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा इंडेक्स को तैयार किया गया।

How Much Ideal adopted village of Union minister Manoj Sinha?
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ।

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वहीं, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जम्मू और कश्मीर के लिए डीजीजीआई जिला स्तर पर सुशासन की बेंचमार्किंग में एक बड़े प्रशासनिक सुधार का प्रतिनिधित्व करता है।

संबंधित खबरें…

Jammu-Kashmir News: लेफ्टिनेंट जनरल बोले- घाटी में सुरक्षाबलों और लोगों के अथक प्रयासों से आतंकी घटनाओं में आई कमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here