
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज यानी 5 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘जयपुर महाखेल’ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई है। PMO कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री दोपहर करीब एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से बात करेंगे। इस बार उनके संबोधन में मुख्य फोकस खेल कबड्डी पर होगा। इस प्रतियोगिता में 6,400 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। बता दें कि साल 2017 के बाद से हर साल सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौर के सानिध्य में आयोजित की जा रही है।

कल कर्नाटक जाएंगे PM Modi
बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 6 फरवरी को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। वहां वह इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में दुनिया भर से 30 से अधिक मंत्री शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंडिया एनर्जी वीक छह से आठ फरवरी तक प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें:
पूर्व क्रिकेटर Vinod Kambli पर केस दर्ज, पत्नी ने लगाया मारपीट औऱ गाली गलौज का आरोप