इस समय कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी नेताओं के बेतुके ब्यान सुनने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जान गंवाने वाले जवानों पर ब्यान देते हुए कहा- कि सेना में जवान हैं तो मरेंगे ही, ये परेशान होने का विषय नहीं है। ऐसा कोई देश नहीं है, जहां सेना के जवान नहीं मरते हैं। अच्छा हमें कोई डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे या ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें। सेना के जवान हैं तो जान जाएगी ही।

नेपाल सिंह सिर्फ यही तक नहीं रूकें, वे आगे बोले- अगर गांव में कोई झगड़ा हो जाता है, लट्ठबाजी हो जाती है तो वहां भी तो कोई न कोई घायल होता ही है। अगर आप ऐसी कोई दवाई जानते हैं, जिससे आदमी मरे ही न, तो बताओ उसे लागू करवा देते हैं।

बीजेपी सांसद के देश के जवानों के प्रति इस असंवेदनशील रैवैयें को देखकर हर कोई हैरान हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद सांसद ने माफी मांग ली। साथ ही अपने ब्यान को बदलते हुए कहा, मीडिया मेरे ब्यान को गलत तरह से पेश कर रही है, मेरे कहने का मतलब वो नहीं था, जो समझा जा रहा है।

दरअसल, रविवार को सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद आतंकियों का सामना करते हुए 5 जवान शहादत को प्राप्त हुए थे। हालांकि करीब 36 घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद तीनों हमलावर आतंकियों को मार गिराया गया था। इस हमलें के बाद रविवार को ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर बयान देते हुए कहा था, कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। लेकिन बीजेपी सांसद के इस असंवेदनशील ब्यान से हर कोई हैरान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here