INS Ranvir Explosion: INS Ranvir पर हुए विस्फोट में 3 नौसैनिकों की मौत, 11 घायल

0
350
INS Ranvir
INS Ranvir

INS Ranvir Explosion: भारतीय नौसेना के विध्वंसक जहाज आईएनएस रणवीर (INS Ranvir) में हुए विस्फोट में नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि विस्फोट 18 जनवरी शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। वहीं इस विस्फोट का हथियारों या गोला-बारूद के विस्फोट से कोई लेना-देना नहीं था। विस्फोट के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मुंबई नेवल डॉकयार्ड में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक डिब्बे में विस्फोट के कारण नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि घटना के बाद “जहाज के चालक दल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।”

1986 में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था INS Ranvir

INS Ranvir
INS Ranvir

गौरतलब है कि INS रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस-कोस्ट ऑपरेशनल डिप्लॉयमेंट पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था। आईएनएस रणवीर, रणवीर श्रेणी के पहले विध्वंसक जहाज है, जिसे 21 अप्रैल, 1986 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। इस जहाज को पूर्व सोवियत संघ में बनाया गया था। रणवीर वर्ग के जहाजों की भूमिका में पनडुब्बियों, कम उड़ान वाले विमानों और क्रूज मिसाइलों के खिलाफ वाहक टास्क फोर्स रक्षा के लिए विमान-रोधी और पनडुब्बी-रोधी युद्ध करने में सक्षम है।

INS Ranvir Explosion: Rahul Gandhi ने किया ट्वीट

बता दें की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आईएनएस रणवीर में विस्फोट की खबर बेहद दुखद है। विस्फोट में अपनी जान गंवाने वाले नौसेना के नाविकों के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here