Corona Update: देश में एक दिन में 2,82,970 नए मामले, 441 लोगों की हुई मौत

0
317
COVID
COVID

Corona Update: लगातार 2 दिनों तक कम होने के बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 441 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 18,31,000 हो गयी है। भारत में अब तक कोरोना से 4,87,202 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में Omicron के 8,961 मामले अब तक पाए गए हैं।

Corona Update: सुप्रीम कोर्ट में कोरोना का कहर

Corona Update
Supreme Court

सु्प्रीम कोर्ट में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। जजों के साथ भारी संख्या में सुप्रीम कोर्ट स्टाफ भी संक्रमण की चपेट में हैं। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री द्वारा कल जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक आज 7 जज मामलों की सुनवाई के लिए नहीं बैठेंगे। जिनमे जस्टिस उदय उमेश ललित और एस रवींद्र भट्ट, जस्टिस चंद्रचूड़ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बीवी नागरथना,जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम मामलो की सुनवाई नहीं करेंगे।

जानकारी के मुताबिक जहां 9 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना पॉजिटिव थे वही एक हफ्ते बाद उनकी संख्या दोगुनी हो गई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के लगभग 400 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित बताये जा रहे हैं। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान GRAP के मुताबिक अगर लगातार दो दिनों तक संक्रमण की दर 5% से ज्यादा रहती है तो यह स्थिति रेड अलर्ट की होगी।

Corona Update: Delhi में कोरोना के 11,684 नए मामले

Delhi में मंगलवार को कोरोना के 11,684 नए मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई। इस समय राजधानी में 78,112 एक्टिव केस हैं। Delhi में पॉजिटिविटी रेट घटकर 22.47% हो गयी है।स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 12,527 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 27.99% थी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here