Indian Railways: भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर दी है। रेलवे ने अपने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। जिससे यात्रियों को और सुविधा मिल सके। IRCTC के यूजर्स के लिए ये एक बड़ी खबर है। रेलवे के नए नियमों के हिसाब से यात्री 1 महीने में बिना आधार लिंक के 12 टिकट बुक कर सकेंगे, वहीं आधार लिंक के साथ 24 टिकट तक 1 महीनें में बुक किए जा सकेंगे। इन नए नियमों के लागू होने पर ट्रेन में लोगों का सफर करना और आसान होगा।

Indian Railways: आसानी से ज्यादा से ज्यादा टिकटों की होगी अब बुकिंग
इंडियन रेलवे ने IRCTC के यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। पहले रेलवे के नियमों के अनुसार बिना आधार कार्ड लिंक के केवल 6 टिकट ही बुक किए जा सकते थे। आधार कार्ड लिंक के साथ 12 टिकट ही बुक करने की सुविधा रेलवे ने लोगों को दी थी। हालांकि इन नियमों को बदल दिया गया है, अब बिना आधार कार्ड लिंक के 12 टिकट बुक किए जा सकेंगे और आधार कार्ड लिंक के साथ 24 टिकटों को बुक किया जा सकेगा।

24 टिकटों के बुकिंग के लिए रेलवे ने अपनी शर्तें भी रखी हैं। शर्त के हिसाब से किसी भी यात्री का आधार वेरिफिकेशन किया जा सकता है।
Indian Railways: 3-4 से दिनों के भीतर इन नियमों को किया जा सकता है लागू

IRCTC के टिकट बुकिंग में कुछ बदलाव करने के बाद अगले 3-4 दिनों में यह आदेश लागू होने की संभावना है। वर्तमान में, बुक किए गए लगभग 80% टिकट ऑनलाइन होते हैं। IRCTC रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे की अधिकृत एकमात्र यूनिट है।
संंबंधित खबरें:
Indian Railway: दरभंगा से नई दिल्ली, बिहार संपर्क क्रांति और गरीबरथ समेत 48 ट्रेंने रद्द, देखें लिस्ट