76th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ की बधाई दे रहे हैं तो कुछ 76वीं की। ऐसे में कन्फ्यूजन दूर करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह कोई आम दिन नहीं है, यह वो दिन है जब भारत को लंबे संघर्ष के बाद ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजाद हुआ। आज देशवासी आजादी की यह वर्षगांठ इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि इस धरती के अनगिनत सपूत और वीरांगनाओं ने स्वतंत्रता को अपने लहू से सींचा, उन्होंने मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर किए।
इस तरह का कन्फ्यूजन सामान्य तौर पर होता नहीं है, चूंकि देश में स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम हो रहे हैं, इसलिए यह कन्फ्यूजन खड़ा हो गया है। इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आपको विस्तार में बताते हैं।

ऐसे समझें स्वतंत्रता दिवस की 75वीं है या 76th ?
देश ने 15 अगस्त 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया, यानी 15 अगस्त 1948 को जब आजादी का एक साल पूरा हुआ, तब देश ने दूसरा स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसी तरह से 1956 में 10वां, 1966 में 20वां, 1996 में 50वां, 2016 में 70वां और 2021 में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसी लिहाज से 2022 में भारत 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
आजादी के 75 साल पूरे होने पर Amrit Mahotsav के तौर पर हुआ था इन अभियानों का आगाज
स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर भारत सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान शुरू किया था। जिसे सालभर से देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों के द्वारा मनाया जा रहा है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की।

दिल्ली से कश्मीर तक कड़ी सुरक्षा, No Kite Zone बना लाल किला और उसके आसपास का इलाका
दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया है। लाल किले पर एंट्री के लिए चेहरे से पहचान करने वाली प्रणाली युक्त कैमरों से लेकर बहु स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। लाल किले के आसपास के इलाकों में इमारतों की छतों पर और संवेदनशील स्थानों पर 400 से ज्यादा पतंग पकड़ने वालों को तैनात किया गया है। इसके अलावा लाल किले के पांच किलोमीटर के इलाके को समारोह समाप्त होने तक ‘नो काइट जोन’ (पतंग उड़ाने पर रोक) क्षेत्र घोषित किया गया है।
संबंधित खबरें…
- 76 th Independence Day:पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम, PM Modi ने लाल किले से लगातार 9वीं बार फहराया तिरंगा
- Independence Day Wishes: आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें ये संदेश…
- International Youth Day 2022: आखिर क्यों मनाया जाता है युवा दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व