India Canada Row: भारत-कनाडा के बीच जारी विवाद से जुड़ा एक ताजा अपडेट सामने आया है। भारत ने अब कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अपने 41 राजनयिकों को कनाडा से वापस बुलाने का फैसला किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इस बात की पुष्टी की जा रही है कि भारत ने कनाडा से कहा है कि वो 10 अक्टूबर तक 41 राजनयिकों को वापस बुला लेगा।

India Canada Row: भारत-कनाडा के बीच नहीं थम रहा विवाद
मालूम हो कि पिछले हफ्ते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बयान जारी कर भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। हालांकि, भारत ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए इसे बेतुका और प्रेरित करार दिया था।
यह भी पढ़ें:









