यूपी में अब बदमाशों को डर लग रहा है… यूपी पुलिस के ऑपरेशन क्लीन से अपराधियों की शामत आ गई है… लगातार हो रहे एनकाउंटर से अपराधी इतने डरे हुए है कि दिन रात उनके जेहन में एनकाउंटर का खौफ छाया रहता है…गैंगस्टर अब गिड़गिड़ा कर अपनी जान की भीख मांग रहे है… योगी सरकार में आजमगढ़ जिले में बढ़ते एनकाउंटर से दहशत में आए अरविंद कुमार नाम के गैंगेस्टर ने सोमवार को शहर कोतवाली में असलहा के साथ आत्मसमर्पण कर दिया…अपराधी अरविंद ने 2016 में दो हत्याएं की थीं और तभी से जेल में था… दो साल बाद 23 मार्च को ही जेल से जमानत पर छूटा था लेकिन बाहर के हालात को देख इसने अपनी जान बचाने के लिए एक बार फिर जेल में जाना ही मुनासिब समझा और थाना पहुंच कर दोबारा जेल भेजने के लिए गिड़गिडाने लगा

आजमगढ़ की तरह ही गौतमबुद्धनगर में भी अपराधी पुलिस एनकाउंटर से बुरी तरह से खौफजदा है…शातिर अपराधी शेरू भाटी पुलिस के ऑपरेशन क्लीन से इतना खौफजदा हुआ है कि उसने भी सोमवार को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने जाकर सरेंडर कर दिया……बीजेपी नेता शिवकुमार और उसके दो गनर हत्या में मामले में फरार 50 हज़ार का इनामी बदमाश शेरू भाटी खुद ही थाने पहुंच गया ….उसके हाथ में बंदूक था….और वो सरेंडर करने की मांग कर रहा था…शेरू भाटी ने पुलिस को अपनी पहचान दी और गिरफ्तारी के लिए गिड़गिड़ाने लगा… जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया…

उधर मेरठ में अपराधियों की शामत आई हुई है… पुलिस मुठभेड़ में घायल ताज मोहम्मद नाम का अपराधी इस कदर खौफ से भरा हुआ था कि अस्पातल में भी वो पुलिस वालों के सामने रहम की भीख मांग रहा था… मेरठ पुलिस ने सोमावार को बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाते हुए आपरेशन क्लीन के तहत 15 हजार के इस इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया, जबकि बदमाश का वसीम नाम का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया… पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है…

अपराधियों में खौफ की तस्वीर यूपी की जनता ने शायद ही पहले कभी देखी होगी … जिन हाथों में कभी बंदूक हुआ करती थी… जो बात-बात कर मासूमों की जान ले लेता थे उन शातिर अपराधियों के अब हाथ-पांव कांप रहे हैं और वो एनकाउंटर के डर से पुलिस के सामने जान की भीख मांग रहे हैं… थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं…निश्चत तौर पर इन कुख्यात अपराधियों के मन में आज कानून का भय है जो उत्तर प्रदेश की जनता के लिए सबसे बड़े राहत की बात है

पीयूष रंजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here