देश में पिछले 24 घंटे में 42,909 कोरोना के नए मामले सामने आए है। इसमें सिर्फ केरल में 29, 836 मामले पाए गए है। बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार केरल में रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए मामले आने से कोरोना के केस बढ़ोतरी पाई जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर आई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश भर में 42,909 नए केस मिले हैं। इसमें से केरल से ही लगभग 70 फीसद मामले दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार 380 और मरीजों के कारण जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,38,210 हो गई है। देश में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- आगामी त्योहारों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को चेताया, देशभर में 30 सितंबर तक लागू रहेंगे कोरोना के नियम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए रविवार को 14,19,990 सैंपल की जांच की गई है। इसके साथ ही देश में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 52 करोड़ के पार पहुंच गई है। देश में सोमवार सुबह तक कोरोना वैक्सीन की कुल 63 करोड़ 43 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 31 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here