मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है। उच्च शिक्षण संस्थानों की यह दूसरी रैंकिंग है। इसके तहत अलग-अलग श्रेणियों में टॉप 100 संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें सभी किस्म (ओवरऑल) के संस्थानों को मिलकर भी रैंकिंग जारी की गई है। इसमें कुल पांच अन्य रैंक विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कालेजों, प्रबंधन कालेजों, फार्मेसी कालेजों और डिग्री कालेजों के हैं। ओवरऑल रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (IISC) पहले स्थान पर है। जेएनयू इस सूची में छठे स्थान पर रहा है। विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में जेएनयू दूसरे स्थान पर रहा है।

इस साल उच्चतर शिक्षा प्रदान करने वाले देश भर के 3,300 संस्थानों ने रैंकिंग सिस्टम में हिस्सा लेने की इच्छा जताई थी। इस बार रैंकिंग के लिए 20 पैमाने निर्धारित किए गए थे, जिनमें चार पैमाने वही थे जिनका इस्तेमाल पिछले साल किया गया था। इस साल दो नए पैरामीटर्स कॉमन ओवरऑल रैंक और जनरल डिग्री कॉलेज को शामिल किया है। एनआईआरएफ ने पिछले साल मिले फीडबैक के आधार पर इस साल कुछ बदलाव किया है।IISc Bangalore tops in the ongoing rankings of higher education institutions

2016 में जारी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पहले पायदान पर रहा था। जबकि जेएनयू तीसरे पायदान पर था। पिछले साल से तुलना करें तो जेएनयू का ओवरऑल रेंक तीसरा और विवि का रेंक नंबर-1 बनता है। इस बार इसमें थोड़ा बदलाव आया है। फिर भी जेएनयू पहले तीन में स्थान बनने में कामयाब रहा है।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया रैंकिंग 2017 जारी करते हुए कहा कि टॉप टेन में स्थान पाने वाले संस्थानों को दस अप्रैल को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार रैंकिंग प्रक्रिया में 3319 संस्थानों ने हिस्सा लिया था। डिग्री कालेजों की रैंकिंग इस बार पहली बार जारी की गई है। इस बार की रैंकिंग में ओवरहाल और विश्वविद्यालयों की दो अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं। 2016 में यह दोनों श्रेणियां एक में ही शामिल थीं।

जावड़ेकर ने कहा कि जेएनयू और जादवपुर विवि में देश विरोधी नारे और अन्य गलत गतिविधियों की वजह से रैंकिंग में पीछे हो गए। इन्हें जो सम्मान मिला है यह नारों के लिए नहीं बल्कि वहां हो रहे शोध और अच्छे शिक्षण कार्य की वजह से मिला है। इस रैंकिंग को तय करने के लिए पांच क्षेत्रों में 20 पैमानों को आधार बनाया गया है। इन पैमानों में शोध, पेटेंट, छात्रों को मिलने वाले रोजगार इत्यादि शामिल है।

रैंकिंग में अव्वल रहे संस्थान निम्न हैं-

जानिए टॉप टेन उच्च शिक्षण संस्थान (ओवरऑल)

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु

आईआईटी मद्रास

आईआईटी बांबे

आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी दिल्ली

जेएनयू दिल्ली

आईआईटी कानपुर

आईआईटी गुवाहाटी

आईआईटी रुड़की

बीएचयू

टॉप टेन विश्वविद्यालय

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूर

जेएनयू, दिल्ली

बीएचयू, वाराणसी

जवाहर लाल नेहरू सेंटर फशॅर एडवांस रिचर्स, बेंगलोर

जादवपुर यूनिवर्सिटी

अन्ना यूनिवर्सिटी

हैदराबाद यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी

अमृता विश्व विद्यापीठम

सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी

टॉप टेन इंजीनियरिंग कालेज

आईआईटी मद्रास

आईआईटी बांबे

आईआईटी खडगपुर

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी कानपुर

आईआईटी रुड़की

आईआईटी गुवाहाटी

अन्ना यूनिवर्सिटी

जादवपुर यूनिवर्सिटी

आईआईटी हैदराबाद

टॉप टेन मैनेजमेंट कालेज

आईआईएम अहमदाबाद

आईआईएम बेंगलोर

आईआईएम कोलकात्ता

आईआईएम लखनऊ

आईआईएम कोझिकोड

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी खडगपुर

आईआईटी रुड़की

जेवियर लेबर रिलेसंस इंस्टीट्यूट जमशेदपुर

आईआईएम इंदौर 

टॉप टेन फार्मेसी कालेज

जामिया हमदर्द दिल्ली

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च मोहाली

यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज चंडीगढ़

इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फामास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हैदराबाद

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी

मनीपाल कालेज ऑफ फामास्युटिकल साइंसेज मनीपाल

पूना कालेज ऑफ फार्मेसी

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी, चेन्नई

जेएसएस कालेज ऑफ फार्मेसी मैसूर

 

टॉप टेन डिग्री कालेज

मिरांडा हाउस दिल्ली

लोयोला कालेज चेन्नई

श्रीराम कालेज ऑफ कामर्स दिल्ली

बिशप हेबर कालेज त्रिची

आत्माराम सनातम धर्म कालेज दिल्ली

सेंट जेवियर कालेज कोलकात्ता

लेडी श्रीराम कालेज फॉर वीमेन्स, दिल्ली

दयाल सिंह कालेज दिल्ली

दीन दयाल उपाध्याय कालेज दिल्ली

वीमेन्स क्रिश्यिन कालेज चेन्नई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here