I&B Ministry Twitter Account Hacked: सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था। हैकर ने अकाउंट का नाम बदलकर Elon Musk रख दिया था। हालांकि बाद में अकाउंट को Restore कर लिया गया है। हैकर ने अकाउंट का नाम बदल कर Elon Musk रख दिया था।
I&B Ministry Twitter Account Hacked:‘ग्रेट जॉब’ के हो रहे थे ट्वीट
I&B Ministry Twitter Account Hacked:खबरों के अनुसार अकाउंट को हैक करने के बाद उससे ‘ग्रेट जॉब’ के ट्वीट हो रहे थे। गौरतलब है कि ट्विटर अकाउंट को हैक करने वाले हैकर्स ने मंत्रालय के प्रोफाइल पर एलन मस्क के नाम के साथ मछली की प्रोफाइल फोटो लगा दी थी।
पीएम मोदी का अकाउंट भी हो गया था हैक
बताते चलें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया था। उसके बाद रात 2 बजकर 11 मिनट पर इससे ट्वीट किया गया था। ट्वीट में दावा किया गया था कि ‘भारत ने बिटकॉइन को ऑफिशियली कानूनी मान्यता प्रदान कर दी है और सरकार 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है। वहीं कुछ मिनट बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें
- Bulli Bai App Case में नया खुलासा, आरोपी Neeraj Bishnoi करता था Hacking, Pakistan की भी Websites की थी हैक
- 3 करोड़ फेसबुक यूजर्स की डिटेल्स HACKED, ऐसे हो सकता है गलत इस्तेमाल