लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक आईएएस अधिकारी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। 2007 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी का शव हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास मिला है। वह इसी गेस्ट हाउस में अपने एक मित्र के साथ रुके हुए थे और आज सुबह टहलने निकले थे।
हजरतगंज के पुलिस निरीक्षक ए. के. शाही ने बताया कि मीराबाई गेस्ट हाउस के पास राहगीरों ने तिवारी को मृत पाया और पुलिस को सूचना दी। उनके पास मिले पहचान पत्र से उनकी शिनाख्त आईएएस अफसर अनुराग तिवारी के तौर पर हुई।
पुलिस को शुरुआती जांच में अनुराग के शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं और उनके नाक से खून भी बह रहा था। पुलिस ने कहा कि अभी मौत की वजह बता पाना मुश्किल है। इस मामले की जांच की जा रही है, पूरी जांच होने के बाद ही इस घटना के पीछे का कारण पता चला पाएगा। पुलिस ने अनुराग के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जहां पर तीन डाक्टरों का एक पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगा। डाक्टरों ने इसे प्रथमदृष्टया सदमा या टक्कर से मौत बताया है।
मूल रूप से यूपी के बहराइच के रहने वाले 2007 बैच के आईएएस अफसर अनुराग तिवारी कर्नाटक में सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट में तैनात थे। बताया जा रहा है कि अनुराग के पारिवारिक संबंध ठीक नहीं थे। पारिवारिक कलह को लेकर वे हमेशा तनाव में रहते थे।