Heeraben Modi Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100 की उम्र में निधन हो गया।

हीराबेन ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली।

हीराबेन मोदी को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने और कफ की समस्या थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां के साथ एक खास रिश्ता था। वह अक्सर अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते थे।

इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां का आभार जताते हुए मां के पैर धोते हुए नजर आ रहे हैं।

यह फोटो मां और बच्चे के बीच के प्यार को दर्शाती है… जिसमें मोदी अपनी मां के चरणों में बैठे नजर आ रहे हैं।

मां हीराबेन के साथ भोजन खाते हुए पीएम मोदी

काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से- पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां के दिए संदेश को याद किया।

उनका जन्म 18 जून 1923 को मेहसाणा में हुआ था। हीराबेन की शादी दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुई थी। उनकी 6 संताने हैं।

संबंधित खबरें:
- PM Modi Mother Passes Away|LIVE: पंचतत्व में विलीन हुईं प्रधानमंत्री की मां Heera Ba मोदी
- PM Modi Mother Death: ‘मां को खोना संसार का सबसे बड़ा दुख ‘, हीरा बा के निधन पर अमित शाह-राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि