Haryana News: हरियाणा में बिना कोविड टीका लगाए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल आने से मना किया गया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अनुसार, 15 से 18 वर्ष की आयु के जिन बच्चों को कोविड का टीका नहीं लगा है, उन बच्चों को स्कूलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अनिल विज ने किशोरों के माता-पिता से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को कोविड से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीकाकरण करवाएं।
Haryana News: Anil Vij ने किया माता-पिता से बच्चों का टीकाकरण कराने का आग्रह
बता दें कि पिछले एक पखवाड़े में कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल को देखते हुए राज्य में स्कूल फिलहाल बंद हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सभी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया है। क्योंकि जब स्कूल खुलेंगे तो जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Haryana News: 3 जनवरी से शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरियाणा में 15-18 वर्ष की आयु के बीच के 15 लाख से अधिक बच्चे कोविड वैक्सीन प्राप्त करने के पात्र हैं, और इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रत्येक जिले के लिए दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जिनमें से एक अधिकारी सरकारी अस्पतालों में और दूसरा निजी में व्यवस्था की निगरानी करेगा। उन्होंने कहा कि ये नोडल अधिकारी राज्य सरकार को अस्पतालों में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे।
ये भी पढ़ें:
- Cricket News Updates: Legends League Cricket के लिए कैफ और बिन्नी भारतीय टीम में शामिल, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें
- Haryana के Bhiwani में पहाड़ दरकने से 1 की मौत दर्जनभर लोग दबे, घटनास्थल पर पहुंचे कृषि मंत्री