भारत की बेहतरीन महिला खिलाड़ी हरलीन देओल ने मैच के दौरान चमत्कार कर दिखाया है। हरलीन ने अपने कैच से लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। साथ ही लुक में भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत

54dbc865 e203 4f02 aea5 87f96ddea965


इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब टी-20 सीरीज खेल रही है। भारत को भले ही अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में बाउंड्री लाइन पर हरलीन देओल के एक कैच ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया।

264c6414 b788 4ed1 a727 873c9db0c044

हरलीन ने इस मैच में बाउंड्री लाइन पर इंग्लैंड की एमी जोन्स का हैरान कर देने वाला कैच लपक कर, सोशल मीडिया पर चर्चा में बन गई है।

45906fd0 bccb 4799 85e7 1c2fb6d3c27d


हरलीन ने इंग्लैंड पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोन्स का शानदार कैच लपक लिया। हरलीन ने हवा में छलांग लगाते हुए पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर जाने से बचाया और फिर दूसरी बार में उसको कैच में तब्दील कर दिया।

cbd2341e dcc8 4a13 8d86 b462fa37d3bc


इस बहतरीन खिलाड़ी हरलीन देओल का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ शहर में हुआ है और वे घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए अब तक खेलती आई हैं।

ffb649d7 2861 40f1 b927 7a2df77d9d56


हरलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटो और वीडियो शेयर समय समय पर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख के करीब फॉलोवर्स हैं। उनके फैन्स भी उनकी तस्वीरें और वीडियो को काफी पसंद करते हैं।

f8ab63e8 8528 4eda a446 c95e11830fda


अगर हम उस मैच पर नजर डालें तो इस मैच को इंग्लैंड ने 18 रन से अपने नाम कर लिया। इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 8.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे कि तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दी और डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here