भारत की बेहतरीन महिला खिलाड़ी हरलीन देओल ने मैच के दौरान चमत्कार कर दिखाया है। हरलीन ने अपने कैच से लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। साथ ही लुक में भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब टी-20 सीरीज खेल रही है। भारत को भले ही अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में बाउंड्री लाइन पर हरलीन देओल के एक कैच ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया।

हरलीन ने इस मैच में बाउंड्री लाइन पर इंग्लैंड की एमी जोन्स का हैरान कर देने वाला कैच लपक कर, सोशल मीडिया पर चर्चा में बन गई है।

हरलीन ने इंग्लैंड पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोन्स का शानदार कैच लपक लिया। हरलीन ने हवा में छलांग लगाते हुए पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर जाने से बचाया और फिर दूसरी बार में उसको कैच में तब्दील कर दिया।

इस बहतरीन खिलाड़ी हरलीन देओल का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ शहर में हुआ है और वे घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए अब तक खेलती आई हैं।

हरलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटो और वीडियो शेयर समय समय पर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख के करीब फॉलोवर्स हैं। उनके फैन्स भी उनकी तस्वीरें और वीडियो को काफी पसंद करते हैं।

अगर हम उस मैच पर नजर डालें तो इस मैच को इंग्लैंड ने 18 रन से अपने नाम कर लिया। इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 8.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे कि तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दी और डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया।