Happy Diwali Wishes: कोरोना की महामारी से बाहर आकर एक बार फिर देश दीपावली का पर्व बड़े उत्साह के साथ आज मना रहा है। दीपावली को लेकर हर तरफ खूब धूम-धाम है। आज दीवाली के दिन की शुरुआत आप अपने करीबियों को दिवाली विश करके कर सकते हैं। हर साल वही दीवाली संदेश और बधाई देखकर थक गए होंगे, आज हम आपको नए मजेदार दिवाली की शुभकामनाएं पोस्ट लेकर आएं हैं आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस दिवाली पर ये भेज कर दीवाली के दिन की शुरुआत करें।
आप इन दीवाली ग्रीटिंग कार्ड्स को अभी अपने दोस्तों के साथ साझा करके अपना समय बचा सकते हैं ताकि आपको दीवाली की शाम तक यह चिंता नहीं रहे के आप किसी साथी को विश करना भूल गए। साथ ही दीवाली की इन शुभकामनाओं को व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें।

Happy Diwali Wishes 2022:भेजें ये हिंदी Messages, Images, Quotes और दें शुभकामनाएं
1- दीवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियां लेकर आती है
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेंक दिया करो यारो।
आपको और आपके परिवार को दीवाली की शुभकामना।
2- चिवड़ा चकली जैसे दोस्तों को
लड्डू करंजी की तरह मीठे जैसी कामना
आपको और आपके परिवार को दीवाली की शुभकामना।

3- दीवाली आई, खुशिया लाई
बिछडा था जिनके साथ बचपन में
फूलजदियां उनकी याद लाये
क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये दीवाली तो आये
हैप्पी दीवाली।
4- आपका जीवन दीये की तरह चमके
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

5- पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आंगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान
दीवाली मुबारक हो।
6- दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें
याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना, दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाएं।
संबंधित खबरें:
- Diwali Rangoli Designs: इस दीवाली घर के आंगन में बनाएं ये खास रंगोली, हर कोई कहेगा-वाह क्या बात है! देखिये ये अनोखे डिजाइन..
- Diwali 2022 पूजन में अपनाएं ये उपाय, मिलेगी कुबेर और देवी लक्ष्मी की अपार कृपा