Happy April Fool Day 2022: हर साल 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल्स डे मनाया जाता है। इस डे को कभी बदला नहीं जाता है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे से प्रैंक (Pranks) करते हैं। शरारती लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है। इस दिन ऐसे मज़ाक किए जाते हैं, जिससे कोई गुस्सा न हो और बेवकूफ बन जाए। गौरतलब है कि अप्रैल फूल के दिन सभी लोग अपने दोस्त, यार, रिश्तेदार और ऑफिस में काम करने वाले लोगों के साथ मजाक करते हैं। साथ ही मजाक-मजाक में उन्हें बेवकूफ बनाकर अप्रैल फूल बनाते हैं क्योंकि 1 अप्रैल का दिन ऐसा दिन है। जिसमें मजाक का कोई भी बुरा नहीं मानता। तो आज हम आपको अप्रैल फूल विश करने के लिए बेस्ट मैसेज बताने जा रहे हैं।
April Fool Day मैसेज-
- इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं
Happy April Fool’s Day!
- ऐसा दोस्ताना हमारा
मैं कस्ती तू किनारा
मैं धनुष तू तीर
मैं मटर तू पनीर
मैं राजमा तू खीर
मैं हॉट तू कूल
मैं अप्रैल तू फूल
Happy April Fool’s Day!

3. एक रीसर्च में यह बात सामने आई है कि बेवकूफ लोग मैसेज पढ़ते हुए अंगूठे का इस्तेमाल करते हैं! बहुत देर हो गई! अब तुम उंगली बदलने की कोशिश मत करना!
4. लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाजे पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?
Happy April Fool’s Day!
5. आपकी तारीफ क्या करूं
आप तो ‘ICE’ की तरह कूल हैं
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है
अब ज्यादा नाराज मत होना

Happy April Fool Day 2022 का इतिहास
इतिहासकारों के अनुसार, यह दिन Pope Gregory XIII द्वारा 1582 में ग्रेगोरियन कैलेंडर की शुरुआत के बाद मनाया जाने लगा है क्योंकि Gregory ने फैसला सुनाया था कि नया कैलेंडर 1 जनवरी से शुरू होगा। वहीं इससे पहले, मार्च के अंत में नया साल मनाया जाता था। ऐसा माना जाता है कि जब 1 अप्रैल को जूलियन के बदले ग्रेगोरियन कैलेंडर की शुरुआत की गई थी तब से लोगों ने अप्रैल फूल दिवस मनाना शुरू किया था।
यह भी पढ़ें:
Happy April Fool Day 2022: जानें 1 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल डे