Fuel Price: इंडियन ऑयल कंपनियों (Indian Oil Companies) द्वारा रविवार, 8 मई को सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 31वें दिन भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यानी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel rate today) की बढ़ती कीमतों से एक महीने से राहत है। आखिरी बार पिछले महीने 6 अप्रैल को तेल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। पेट्रोल और डीजल दोनों की दरों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

बता दें कि भारत में 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ। हालांकि, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कई जिलों में पेट्रोल की कीमते 120 रुपये प्रति लीटर के पार है। राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है। यहां पढ़ें आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है?
Fuel Price: अपने मोबाईल फोन पर चेक करें अपने शहर का रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम क्या है, रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में
देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये लीटर है।

पंजाब के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल
चंडीगढ़ – 104.74 रुपये (पेट्रोल), 90.83 रुपये (डीजल)
जालंधर- 104.56 रुपये (पेट्रोल), 93.25 रुपये (डीजल)
लुधियाना- 104.82 रुपये (पेट्रोल), 93.49 रुपये (डीजल)
अमृतसर- 104.78 रुपये (पेट्रोल), 93.46 रुपये (डीजल)
यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल
आगरा- 105.03 रुपये (पेट्रोल), 96.58 रुपये (डीजल)
लखनऊ- 105.25 रुपये (पेट्रोल), 96.83 रुपये (डीजल)
गोरखपुर- 105.40 रुपये (पेट्रोल), 96.97 रुपये (डीजल)
गाजियाबाद- 105.26 रुपये (पेट्रोल), 96.82 रुपये (डीजल)
नोएडा- 105.43 रुपये (पेट्रोल), 97.00 रुपये (डीजल)

दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल की कीमत- 105.41 रुपये
डीजल के दाम- 96.67 रुपय
चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल की कीमत- 110.85 रुपये
डीजल के दाम- 100.94 रुपये
पटना में आज पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल की कीमत- 116.23
डीजल के दाम- 101.06

कोलकाता में आज पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल की कीमत- 115.12 रुपये
डीजल के दाम- 99.83 रुपये
भोपाल में आज पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल की कीमत- 118.14 रुपये
डीजल के दाम- 101.16 रुपये
संबंधित खबरें:
- Fuel Price: मोबाइल से कैसे जानें हर दिन अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट, फॉलो करें ये स्टेप्स
- Fuel Price: देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र में ₹123.47 लीटर, जानिएं आपके शहर में क्या है डीजल का भाव?