दिल्ली विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में देवी दुर्गा के बारे में कथित रुप से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। वहीं इस बात पर अब बवाल हो गया है। जहां एबीवीपी ने इसकी निंदा की वहीं शिक्षकों के एक संगठन ने पुलिस में शिकायत की है।

फिलहाल यह पोस्ट प्रफेसर की वॉल से हटा ली गई है लेकिन इसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल डीयू के नेशनल डेमोक्रेक्टिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) और विवि के दयाल सिंह कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस पोस्ट की जमकर आलोचना की है साथ ही प्रोफेसर केदार सिंह मंडल की गिरफ्तारी की भी मांग की है। इस मामले पर एनडीटीएफ के महासचिव वीएस नेगी ने कहा कि यह लोकप्रियता हासिल करने का बहुत निम्न स्टंट है। उनका कहना है कि इस समय पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। यह पोस्ट लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए पोस्ट की गई है।

दयाल सिंह कैंपस से चलने वाले दोनों कॉलेजों मॉर्निंग और इवनिंग (इसी सेशन से मॉर्निंग में तब्दील हुआ कॉलेज) के स्टूडेंट्स शनिवार को प्रोटेस्ट में शामिल हुए। एबीवीपी ने तत्काल टीचर को सस्पेंड करने की मांग की। कॉलेज इवनिंग में एबीवीपी यूनिट के प्रेजिडेंट वरुण ने कहा कि दोनों ही कॉलेज के स्टूडेंट्स और एबीवीपी सोमवार को इस मामले में बड़े स्तर पर प्रोटेस्ट करेंगे।

वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें एक शिकायत मिली है लेकिन अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है मंडल ने प्रतिक्रिया लेने के लिए भेजे गए एसएमएस का न तो कोई जवाब दिया और उनसे फोन पर भी सम्पर्क नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here