तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी Sandeep Goyal सस्पेंड, महाठग सुकेश ने लगाए थे आरोप

0
160
Sandeep Goyal
Sandeep Goyal

Sandeep Goyal: तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया। गोयल अभी दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर हैं। महाठग सुकेश ने संदीप गोयल पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। बता दें कि गोयल पर तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन को स्पेशल ट्रीट देने का भी आरोप है। कुछ दिन पहले जैन का जेल में मसाज करवाते वीडियो वायरल हुआ था।

पिछले महीने डीजी पद से हटाए गए थे Sandeep Goyal

बता दें कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल को पिछले महीने दिल्ली की तिहाड़ जेल के प्रमुख के पद से हटा दिया गया था और दिल्ली पुलिस मुख्यालय से ट्रांसफर कर दिया गया था। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ के महानिदेशक के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान लापरवाही बरतने के लिए गृह मंत्री ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
फिलहाल निलंबन आदेश में कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है। बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाए थे कि तिहाड़ के डीजी को उसने 12.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। फिलहाल सुकेश 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here