पूर्व CAG विनोद राय ने कांग्रेस नेता Sanjay Nirupam पर लगाए थे झूठे आरोप, मांगी बिना शर्त माफी

0
488
Vinod Rai, Sanjay Nirupam, Congress, Manmohan Singh
पूर्व सीएजी विनोद राय और कांग्रेस नेता संजय निरुपम

पूर्व CAG विनोद राय ने कांग्रेस नेता Sanjay Nirupam से माफी मांगी है। 2014 में पूर्व सीएजी विनोद राय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि संजय निरुपम और सांसदों के साथ मिलकर उनपर 2G स्पेक्ट्रम रिपोर्ट से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम हटाने का दबाव बनाया था। विनोद राय ने निरुपम से बिना शर्त माफी मांगी और कहा है कि निरुपम का नाम गलती से ले लिया।

पूरे मामले पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा है कि अंत में पूर्व सीएजी विनोद राय ने एमएम कोर्ट, पटियाला हाउस, नई दिल्ली में आज मेरे द्वारा दायर मानहानि मामले में मुझसे बिना शर्त माफी मांगी।
यूपीए सरकार द्वारा किए गए 2जी और कोयला ब्लॉक आवंटन के बारे में अपनी सभी फर्जी रिपोर्टों के लिए उन्हें अब देश से माफी मांगनी चाहिए।

विनोद राय के आरोपों से देश की राजनीति में मचा था हड़कंप

साल 2012 से लेकर 2014 के दौरान सीएजी विनोद राय द्वारा लगाए गए आरोपों से देश की राजनीति में काफी हड़कंप मचा था। प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सीएजी के बयान को आधार बनाकर केंद्र की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था। बताते चलें कि विनोद राय ने एक के बाद एक कई आरोप लगाए थे।

इसे भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case: राहुल गांधी की हुंकार, कहा- जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है… हार नहीं मानेगी!

Congress की बैठक में जब Rahul Gandhi ने पूछा, ‘कौन-कौन पीता है यहां’