Father’s Day 2022: फादर्स डे पर पिता को ऐसे करवाएं स्पेशल फील, भेजें ये प्यार भरी शुभकामनाएं, रिश्ता होगा और भी मजबूत

भारत में फादर्स डे (Father's Day) जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल आज यानी 19 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है।

0
285
Father’s Day 2022
Father’s Day 2022: फादर्स डे पर पिता को ऐसे करवाएं स्पेशल फील

Father’s Day 2022: पिता एक ऐसा शब्द है जिसके बिना पूरी जिंदगी अधूरी है। पिता का हाथ ही सिर पर छत की तरह होता है, पिता है तो हर जिद पूरी होती है। पिता है तो हर ख्वाहिश पूरी होती है। फादर्स डे दुनिया के कई हिस्सों में साल के अलग-अलग समय पर मनाया जाता है। भारत में फादर्स डे (Father’s Day) जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल आज यानी 19 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है। आज का दिन पिता को समर्पित है। वैसे तो हर दिन माता-पिता का होता है। लेकिन एक दिन ऐसा होता है जिसे हम अपने माता पिता को स्पेशल महसूस करवा सकते हैं। फादर्स डे पर आप यदि अपने पिता से दूर हैं तो ऐसे में आप कुछ प्यार भरे संदेश भेज कर अपने पापा को फादर्स डे विश कर सकते हैं।

Father’s Day 2022:
Father’s Day 2022

Father’s Day 2022: इन शायरी से अपने और पापा के रिश्ते को बनाएं और भी मजबूत

दो पल की ख़ुशी के लिये,ना जाने क्या क्या कर जाता है,एक पिता ही होता है, बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है।

  1. वही मेरी जमीं वही आसमान है,
    वही खुदा वही मेरा भगवान है।

2. हैप्पी फादर्स डे 2022
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा

3. रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
Happy Fathers Day 2022

4. हर दुख वो बच्चों का खुद सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को सब पिता कहते हैं।

5. पिता हमेशा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं.
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना, उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है।

When is Fathers Day Happy Fathers Day 1

इसके अलावा आप अपने पापा के लिए फादर्स डे कार्ड के साथ एक केक भी भेज सकते हैं और जब वह केक उनके पास पहुंच जाए तो आप कॉल करें और उन्हें फादर्स डे कहकर विश कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके पिता को स्पेशल महसूस होगा।

यह भी पढ़ें:

National Best Friend Day: बेस्ट फ्रेंड्स डे पर अपने दोस्तों को भेजें ये खास शायरियां, दोस्ती हो जाएगी और गहरी

Benefits of Eggs: अंडे के इतने फायदे जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान, तुरंत करें अपनी डाइट में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here